सोमवार, 4 मई 2020

बिट्रेनः 76 मिलियन पाउंड का आवंटन

ब्रिटेन: अतिरिक्त 76 मिलियन पाउंड का आवंटन


लंदन। बिट्रेन में ब्रिटिश मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि सरकार कोरोना से पीड़ित कमजोर समूहों की मदद के लिए और 76 मिलियन पाउंड का आवंटन करेगी। जेनरिक ने शनिवार को ट्वीट किया इसमें घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और कमजोर बच्चे शामिल होंगे। व्यवसायों को सहायता देने के लिए भी 617 मिलियन डॉलर की मदद की जाएगी। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, देश में एक लाख 86 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि 28 हजार 446 लोगों की मौत हो चुकी है।रविवार को यहां 24 घंटे में 315 लोगों की जान गई है।पीएम बोरिस जॉनसन ने संकेत दिएहैं कि एक जून से प्राइमरी स्कूल खोले जा सकते हैं।


लंदन में शनिवार को लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन करने पर एक युवक को हिरासत में लिया गया।
ब्रिटिश पीएम ने बेटे का नाम जान बचाने वाले डॉक्टर के नाम पर रखा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन औऱ उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने अपने बेटे का नाम उन दो डॉक्टरों के नाम पर रखा है, जिन्होंने पिछले महीने उनका इलाज किया था। जॉनसन कोरोना संक्रमित होने के बाद लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने अपने बेटे का नाम विल्फ्रेंड लॉरी निकोलस रखा है। बेटे का पहला नाम पीएम के दादा, बीच का पहला नाम कैरी के दादा पर रखा गया है। वहीं, बेटे के बीच का दूसरा नाम निकोलस, डॉ. निक प्राइस और डॉ. निक हार्ट के नाम पर रखा है। कैरी साइमंड्स ने बेटे के जन्म के बाद इंस्टाग्राम पर एनएचएस स्टाफ को धन्यवाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...