शनिवार, 30 मई 2020

बिहार में बड़ा संक्रमण, संख्या हुई 3359

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है। इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 84 और कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 3359 हो गई है। बिहार के पटना और रोहतास दो ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक 84 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3359 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा अपडेट के मुताबिक पटना से 4, भागलपुर से 25, नालंदा से 2, नवादा से 2, औरंगाबाद से 2, बांका से 4, कैमूर से 10, भोजपुर से 8, पूर्णिया से 8, अरवल से एक, मधुबनी से 7, खगड़िया से 2, रोहतास से एक, अररिया से एक, शेखपुरा से 2, लखीसराय से 2, किशनगंज से एक, अरवल से एक और समस्तीपुर से नए मामले सामने आये हैं।


बिहार में अब तक 18 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार को दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। एक दिन में दो लोगों की मौत का रिकार्ड है। बिहार में पटना, भोजपुर, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...