कौशाम्बी। चायल तहसील के चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं भू माफिया ग्राम पंचायत के चरवा सिरसी बलीपुर टाटा सिरियाव पंनोई अमिनी लोकीपुर महोदीपुर रतगहा आदि गांव में जे सी बी मशीन से मिट्टी की अवैध खनन करके मिट्टी का व्यापार इलाके में जोरो पर है।
गांव में सरकारी भूमि सुरक्षित नही रहा गई है।
गांव सभा की सरकारी भूमि पर माफिया लोगो के द्वारा जे सी बी मसीन लगाकर बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई की जा रही हैं जिसमें यह सरकारी भूमि तालाब की शक्ल लेती जा रही हैं।
बीते कई दिनों से माफियाओं द्वारा मिट्टी की खुदाई दिन रात किया जा रहा है जे सी बी मशीन से खुदाई की जाती हैं लेकिन अभी तक खनन बिभाग और तहसील के अधिकारियों को क्या मिट्टी का अवैध खनन की जानकारी नही है या फिर जानकारी होने के बाद भी मिली भगत से खनन कर रहे है।मिट्टी का व्यापार जोरो पर है गांव में जे सी बी से मिट्टी की विक्रेता इन दोनों खूब अपना जेब भर रहे है चरवा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का पूरा फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं। क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का थानाध्यक्ष को क्या यह बात नही पता या फिर फिर पता होने के बाद भी जेसीवी मशीन चल रही हैं।
धर्मेंद्र सोनकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.