भीषण गर्मी से पंछीयों को बचाने को पेड़ों व छतों पर बरतन में दाना पानी रखने को समाजसेवियों ने चलाई मुहिम
शाहिद प्रधान कई वर्षों से पंछीयों को बचाने के लिए मुहिम चलाकर बाँट रहे हैं मिट्टी व प्लास्टिक के बरतन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इन दिनों भीषण गर्मी और दसतपे की तपिश से जहाँ आम इन्सान झुलसा जा रहा है। वही पंछीयों को बचाने की मुहिम भी तेज़ हो गई। समाजसेवी शाहिद प्रधान और तमाम स्वयम सेवी संस्थाएँ इस मुहिम में लगी हैं।पिछले कई वर्षों से इस मुहिम में लगे शाहिद प्रधान गाँव से लेकर शहर तक प्लासटिक के बरतन को रस्सी के सहारे पेड़ पर दाना पानी डाल कर पंछीयों की रक्षा करने में लगे हैं। मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी ने लोगों से अपील की है की लोग अपने छतों बारजा और खुले सुरक्षित स्थान पर मिट्टी या पलास्टिक के बरतन में पंछीयों के लिए दाना और पानी रखें।संयुक्त व्यापार मण्डल के मनोज वर्मा भी कई वर्षों से अपनी दूकान के एक चौड़े खम्बे पर प्रतिदिन पंछीयों की प्यास बुझाने और उनके लिए खाने का इन्तेज़ाम करते रहे हैं। मनोज वर्मा का पशू प्रेम तो चर्चा में रहता है। लॉकडाउन में दूकान न आने की स्थिती मे भी उन्हे पंछीयों और सड़क पर आवारा कुत्ते और गायों की फिक्र लगी रहती थी तो वह फोन से आस पास के लोगों को बेज़ुबानों के खाना देने को कहते रहे।प्रेस छायाकार शाह आलम से फोन कर कुत्तों के लिए खाने का प्रबन्ध भी कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.