स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या-क्या कहा
देश में अब तक कोरोना के 42, 533 मरीज। देशभर में कोरोना के 29453 सक्रिय मामले। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2553 नए मरीज मिले। देश में कोरोना के 11707 मरीज ठीक हुए। कोरोना से रिकवरी रेट 27 फीसदी से ज्यादा। 24 घंटे में कोरोना के 1074 लोग ठीक हुए। सोशल डिस्टेंसिंग लगातार बनाए रखें।
राज्य सरकारों की मांग के अनुसार फंसे प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा। इसका 85 फीसदी खर्च रेलवे और 15 फीसदी राज्य को वहन करना होता है। सावधान, सजग और सतर्क रहने की जरूरत। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें। जरूरी सामान खरीदते वक्त भी भीड़ से बचें।
गृह मंत्रालय ने क्या-क्या कहाः कोरोना से बचने के लिए सावधानी जरूरी। लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश के साथ नई गाइडलाइंस सभी जोन में कुछ पांबदी तो कुछ छूट दी गई है। कुछ गतिविधियों पर देशव्यापी रोक जारी रहेगी। लॉकाडाउन तीन में देश को तीन जोन मं बांटा गया है। लोगों की आवाजाही पर शाम सात बजे से सुबह सात बचे तक रोक। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के काम पर रोक
स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद रहेंगे। रेड जोन रिक्शा, टैक्सी और ऑटो पर रोक। रेड जोन में ई-कॉमर्स जरूरी सामान के लिए। नाई की दुकान, सैलून और स्पा बंद रहेंगे। रेड जोन में बसें नहीं चलेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.