रविवार, 10 मई 2020

भारत रक्षा मंच ने कई मुद्दों पर चर्चा की

 अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। श्री गोविंद मालवीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच (उत्तर क्षेत्र) के द्वारा संदीप गुप्ता मेरठ प्रातीय मीडिया प्रभारी से विडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से चर्चा हुई। विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें आर्थिक, सामाजिक विकास, रोजगार, मानव उत्थान आदि संबंधित विषयों पर गहन विचार किए गए। जिसमे भारत सरकार एवम सभी राज्य सरकारो से हमारी मांग है कि :
 सरकारी निम्न कार्य आगामी 6 मास में पूर्ण करें.......
1 अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के जिन लोगों ने अपना धर्म बदला है उनका जातिगत आरक्षण एवं सुविधाएं समाप्त की जाये |
2  सभी मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग में ना रखा कर मात्र पिछड़ों को ही रखें |
3  जिला स्तर तक मुस्लिम गुंडों को उठाकर योग्य इलाज किया जाये |
4 Sc. एवं S.T. एडवाइजरी एक्ट में से एसटी को अलग किया जाये |
5  मुस्लिम बहुल जिलों में मुस्लिम विकास योजना के अनुसार गरीब हिंदू विकास योजना लागू की जाये |
6  शिक्षा में छात्रवृत्ति.शिक्षण शुल्क कोचिंग शुल्क .प्रवेश इत्यादि सुविधा देने में हिंदू मुस्लिम का भेदभाव समक्ष कर योग्य गरीब छात्रों को सुविधाएं दी जाए सरकार के अधीन और सरकार के पैसे एवं सहयोग से चलने वाले शिक्षण एवं रोजगार संस्थानों मे यह तुरंत लागू हो |
7  चयन समितियों में अल्पसंख्यक आधार पर कोई चयनकर्ता नहीं रखा जाए वह फिर केवल अल्पसंख्यकों का चयन करता है|
8  तबलिकी. जमात. मदरसे एवं मस्जिदों में क्या बोला पढ़ा एवं समझाया जाता है इसकी बारिकी से जांच करने की व्यवस्था हो|
9  धार्मिक स्थानों पर अवैध हथियारों की प्रतिमास जांच हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...