कोरोना संकट ने भारत और इस्राइल को करीब ला दिया- भारत में इस्त्राइल के राजदूत
नई दिल्ली। कोरोना संकट ने भारत और इस्राइल को करीब ला दिया है। दोनों देश कोरोना ले लड़ने के बेहतरीन तरीके साझा कर रहे हैं और नई प्रक्रियाएं अपना रहे हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे इसके डिटेल्स की प्रतिक्षा है। इस प्रक्रियाओं को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हम एडवान्सड स्टेज पर हैं। हां, हम निश्चित रूप से इसे दुनिया के साथ साझा करेंगेः भारत में इस्राइल के राजदूत रॉन मलका।
पश्चिम बंगाल में 15 लैब है, जिनमें 10 सरकारी और 5 निजी है। सभी में कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। हर दिन टेस्ट औसत 2500 टेस्ट किए जा रहे हैं: अलपन बंद्योपाध्याय, पश्चिम बंगाल के गृह सचिव
कोरोना ने देशभर में अब तक लगभग 548 डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स को संक्रमित किया। केंद्र द्वारा बनाए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस ने देशभर में अब तक लगभग 548 डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स को संक्रमित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.