सुधीर कुमार संवाददाता
उन्नाव। नवाबगंज के अन्तर्गत मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के मण्डल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में नवाबगंज मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, भौली न्योतिनी के प्रवीण गुप्ता तथा महामंत्री सचिन शुक्ला द्वारा ब्लाक के सभी समाचार पत्रों के वरिष्ठ कलमकार पत्रकारों को माला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।सम्मान कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह भी को माला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।समस्त पत्रकारों को विशेष रूप से ब्लाक प्रमुख द्वारा माला पहनवा कर और अंग वस्त्र भेंट कर करके सम्मान कराया गया ।
ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने बताया कि हमारे तरफ से सभी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और वहां पर उपस्थित स्थानीय स्तर के पत्रकारों का कोरोना जैसी महामारी में निरन्तर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए संघर्ष करने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर सम्मानित किया ।वहीं यह भी बताया कि इस संकट के दौर में अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने वाले पत्रकारों में कमलेश तिवारी, शरद द्विवेदी, रजनीकांत गुप्ता, मनोज मिश्रा, सोनू दीक्षित,विजय राजपूत,मोनू त्रिपाठी, रोहित गुप्ता, अनुपम यादव,कुलदीप यादव,अतुल श्रीवास्तव विशालश्रीवास्तव,सुधीर कुमार शुक्ल अन्य सभी को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया तथा जिसमें नवाबगंज क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.