बांग्लादेश में मस्जिद में नमाज अदा करने की अनुमति दी गई
ढाका। लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देने की कड़ी में बृहस्पतिवार को बांग्लादेश सरकार ने मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की अनुमति दे दी। हालांकि, इसके साथ ही नए दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने का आदेश भी दिया गया है। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 12,425 मामले है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हालांकि, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के तहत मस्जिद प्रशासन को अपने परिसर में इफ्तार के लिए लोगों को एकत्र करने की अनुमति नहीं है. धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि मस्जिदों और नमाजियों को नमाज पढ़ने के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया है. बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 26 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. ऐसे में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के तहत इमाम समेत केवल पांच लोगों को मस्जिद में नमाज अदा करने की छूट दी गई थी. इसी तरह, जुमे की नमाज में अधिकतम दस लोग जबकि तरावीह (रमजान में रात की विशेष नमाज) में अधिकतम 12 लोग ही शामिल हो सकते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.