नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। अमेरिका जैसे महाशाक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे बेबस दिखाई दे रहा है। कोरोना के काऱण देश में स्थिति और गंभीर होती जा रही है। अमेरिका में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रह हैं। मौतों का सिलसिला पिछले कई दिनों से थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1883 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में अब तक कोरोना वायरस से 60 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 11 लाख को पार कर चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,883 लोगों की जान गई है। इस तरह देश में मरने वालों की संख्या 64,804 पहुंच गई है। वहीं, अब तक अमेरिका में 1,103,117 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं। कोरोना दुनिया के 212 देशों में कहर बरपा रहा है। अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जापान, भारत समेत कई देशों को इससे बचाव के लिए लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा। इससे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.