जम्मू-कश्मीर । कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर सहित तीन पुलिस अधिकारी शामिल हैं। वहीं मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी भी ढेर हुए हैं। मुठभेड़ की घटना के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक छंगमुल्ला इलाके में 6 आतंकियों की छिपे होने की सूचना मिली थी। जानकारी ये भी थी कि पाक अधिकृत कश्मीर से बड़ी संख्या में आतंकियों ने घुसपैठ की है। इस सूचना के आधार पर सेना के जवान तलाशी अभियान चला रह थे। इसी दौरान जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलवामा में भी दो आतंकवादी ढेर
वहीं पुलवामा जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे जाने की सूचना है। दोनों आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर स्थित जिले के दंगेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आज तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है वे किस संगठन से जुड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.