आकाशीय बिजली गिरने से मकान का छज्जा और रेलिंग हुई क्षतिग्रस्त
बादल के तेज चमक और गरज से लोगों में दहशत फैली
फतेहपुर। तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक नवनिर्मित मकान का छज्जा और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। बादल की तेज समाप्त और बिजली की गड़गड़ाहट सुनकर लोगों के दिल दहल उठे बिजली गिरने के बाद काफी देर तक बारिश होती रही बारिश बंद होने के बाद लोग घरों के बाहर निकले तो बिजली गिरने की जानकारी हो पाई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र रही।
नगर के ललौली रोड नई कॉलोनी में रामबाबू गुप्ता का नवनिर्मित मकान है फिलहाल मकान में ताला बंद रहता है रामबाबू गुप्ता अपने पुराने मकान नगर के ही मोहल्ला जहानपुर में रहते हैं। रविवार को भोर पहर बादल की गरज चमक के साथ गड़गड़ाहट हुई तो लोगों की नींद खुल गई आकाशीय बिजली गिरने की भी तेज आवाज आई बिजली गिरने के बाद काफी देर तक बारिश होती रही बारिश समाप्त होने के बाद लोग घरों के बाहर निकले तो देखा कि नई कॉलोनी स्थित रामबाबू के मकान का छज्जा और रेलिंग आकाशी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है काफी एक नीचे गिरी हुई पड़ी मिली आकाशीय बिजली गिरने की खबर लगने पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई इस संबंध में मोहल्ले के रहने वाले तथा वार्ड के सभासद वेदू गुप्ता ने बताया कि तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी ऐसा लगा कि बहुत पास में ही कहीं बिजली गिरी है लोग बारिश समाप्त होने के बाद जब घरों से बाहर निकले तो लोगों की आशंका सही निकली मोहल्ले के ही रामबाबू गुप्ता का छज्जा और रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी सूचना गृहस्वामी को दे दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.