रविवार, 24 मई 2020

47 डिग्री सेल्सियस को छूएगा 'तापमान'

नई दिल्ली। मई के आखिरी सप्ताह में आग जैसी महसूस होने वाली तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ गई है। देश के ज्यादातर हिस्सों की तरह ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गर्मी जमकर सितम ढा रही है। तेज धूप के कारण दोपहर की हवा गर्म होकर लू बन गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 4-5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इन 5 दिनों में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।


दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में और ज्यादा गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।


47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है तापमान
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. एन कुमार ने बताया कि,  पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी। अगले 5 दिनों में, इन क्षेत्रों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव देखने को मिलेंगे। कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है।


27 मई तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप
दिल्ली-एनसीआर में 24 से 27 मई के बीच उबलती गर्मी जारी रहेगी। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के हेड कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के निचले स्तर पर चलने से 28 मई को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। उनके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 29 और 30 मई को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...