कविता गर्ग
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। गैर-जरूरी वस्तुओं के अलावा अन्य सभी तरह की दुकानें और कारोबार लगभग ठप पड़ा हुआ है। कोविड-19 की वजह सबसे अधिक मार मीडिल क्लास पर पड़ी है। यही कारण है कि लोगों के हाथ में खर्च करने के पैसे नहीं है, कुछ लोगों के लिए जीविका चलाना भी मुश्किल हो गया है। देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
ऐसे में अगर आपको पैसों की सख्त जरूरत है तो देश का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपकी मदद कर सकता है। एसबीआई बेहद की कम समय में कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपये का लोन मुहैया करा रहा है। खास बात है इस लोन के लिए आप घर बैठे ही अप्लाई भी कर सकते हैं। आपका यह काम बस 45 मिनट में ही हो जाएगा।
6 महीने तक नहीं देनी होगी EMI
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच आम लोगों को राहत देते हुए SBI ने इस खास लोन को लॉन्च किया है, जिसमें पहले 6 महीने तक आपको इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट(EMI) भी नहीं देनी होगी। इसका मतलब है कि अगर आप मई में SBI से यह लोन लेते हैं तो आपको अक्टूबर तक इसके लिए कोई EMI नहीं देनी होगी। लोन लेने के 6 महीने के बाद आपकी ईएमआई शुरू होगी।
कितना देना होगा ब्याज?
आप किसी भी समय SBI से पर्सनल इमरजेंसी लोन ले सकते हैं। SBI इस लोन के लिए आपसे सालान 7.25 फीसदी की दर से ब्याज वसूलेगा। कई बैंकों द्वारा वसूले जाने वाले ब्याज की तुलना में यह कम भी है।
आपको कितना लोन मिल सकता है?
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो 2 लाख रुपये तक ले सकते हैं। वहीं, पेंशन लोन के तौर पर यह रकम 2.5 लाख रुपये तक की होगी। जबकि सर्विस क्लास के तौर पर इस लोन की सीमा 5 लाख रुपये तक ही होगी।
कैसे करें SBI पर्सनल इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन?
घर बैठे इस लोन के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL टाइप कर स्पेस के बाद अपने अकाउंट नंबर का अंतिम 4 डिजिट लिखकर 567676 पर SMS करना होगा। अगर आप बैंक द्वारा योग्य पाए गए तो महज 4 प्रोसेस में ही आपको लोन मिल जाएगा। आप चाहें तो एसबीआई के YONO SBI ऐप के जरिए भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में आपको Avail Now option को चुनना होगा।
इसके बाद आपको लोन की अवधि और अमाउंट को चुनना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इसे ओटीपी को अनिवार्य जगह पर भरने के बाद आपको खाते में लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.