शनिवार, 23 मई 2020

4 मस्जिदों में जुटे 180 लोग, पुलिस ने दौड़ाया

पुलिस ने खदेड़ा चार मस्जिदों में जुटे थे लगभग 180 लोग


अंबेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा दरगाह में लॉक डाउन का उल्लंघन कर शुक्रवार को रमजान महीने की अलविदा की नमाज अदा करने के लिए जुटे सैकड़ों नमाजियों को महंगा पड़ गया।इस मामले में बसखारी पुलिस बनाए गए वीडियो के आधार पर लोगों की शिनाख्त कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि तीन चरण के लाक डाउन के दौरान ग्रीन जोन में रहने वाले जनपद में कुल अब तक 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण जनपद रेड जोन की श्रेणी में आ गया है। बावजूद इसके शुक्रवार को बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के दरगाह में रमजान महीने की अलविदा की नमाज अदा करने के लिए लगभग 180 लोग चार अलग अलग लोग मस्जिदों में जुट गए। लाक डाउन का उल्लंघन कर शीशा मजार,लगटखाना व 2 अन्य मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को देख कर वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा कर सभी नमाजी भागने में सफल रहे। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व उपनिरीक्षक अभय कुमार मौर्य ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए बनाए गए वीडियो के आधार पर लोगों की शिनाख्त कर लाकडाउन उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बनाए गए वीडियो के आधार पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग 180 लोगों को नामजद करते हुए उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...