शनिवार, 2 मई 2020

39 पर लॉक डाउन उलंघन के मामले

कोरोना वायरस के मददेनजर लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व जनपद बागपत पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
गोपीचंद सैनी


बागपत। जनपद बागपत पुलिस द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरूद्व 02 अभियोग पंजीकृत कर 39 लोगों के विरूद्व थानावार विधिक कार्यवाही का विवरण-
दिनांक 01.05.2020 को थाना सिंघावली अहीर पर 01 अभियोग पंजीकृत कर 38 लोगों के विरूद्व, थाना बडौत पर 01 अभियोग पंजीकृत कर 01 व्यक्ति के विरूद्व विधिक कार्यवाही की गयी है। थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा बाद मुठभेड 03 शातिर लूटेरे, लूट की बोलेरो गाडी मय 15 बोरे मुर्गी दाना व एक मोबाईल फोन एवं अवैध असलाह सहित गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.04.2020 को थाना कोतवाली बागपत पर वादी श्री मुन्ना सिंह पुत्र रामशंकर निवासी कहरा सुलेमपुर थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर ने लिखित सूचना दी कि दिनाँक 17.04.2020 की रात्रि समय करीब 23ः30 बजे उससे व डाईवर मोनू पुत्र मुन्नाखान निवासी बाखरपुर बालैनी जनपद बागपत से ग्राम काठा बन्दपुर रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा बोलेरो पिकअप गाडी नम्बर-डीएल-1एलएसी-1021 मय 15 बोरे मुर्गी दाना व एक मोबाईल फोन लूटकर ले गये। इस घटना के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली बागपत पर मु0अ0सं0 226/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी बागपत के नेतृत्व में थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान दिनांक 01.05.2020 को रात्रि 21ः05 बजे सैंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत चमरावल रोड पर चैकिंग के दौरान बाद मुठभेड 03 लुटेरे 1-गौरव यादव उर्फ टाइगर पुत्र कृष्णपाल उर्फ सुक्कड निवासी पटटी अहिरान कस्बा व थाना खेकडा 2-कल्लू पुत्र सतबीर जोगी निवासी पटटी रामपुर कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत 3-राजू पुत्र सूरजपाल निवासी बुद्वविहार थाना नन्दनगरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में बदमाशों से लूट की बोलेरो गाडी मय 15 बोरे मुर्गी दाना व एक मोबाईल फोन एवं अवैध असलाह 02 तमंचे मय 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली बागपत पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि दिनाँक 17.04.2020 की रात्रि समय करीब 23ः30 बजे मुन्ना व डाईवर मोनू से ग्राम काठा बन्दपुर रोड पर बोलेरो पिकअप गाडी नम्बर-डीएल-1एलएसी-1021 मय 15 बोरे मुर्गी दाना व एक मोबाईल फोन लूटकर ले गये थे, बोलेरो गाडी व 15 बोरे मुर्गी दाने को हरियाणा मे बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकडे गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों(लूटेरों) का नाम व पता-
1-गौरव यादव उर्फ टाइगर पुत्र कृष्णपाल उर्फ सुक्कड निवासी पटटी अहिरान कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत।
2-कल्लू पुत्र सतबीर जोगी निवासी पटटी रामपुर कस्बा व थाना खेकडा जनपद बागपत।
3-राजू पुत्र सूरजपाल निवासी बुद्वविहार थाना नन्दनगरी दिल्ली।
 बरामदगी का विवरण-
1-लूट की बोलेरो गाडी मय 15 बोरे मुर्गी दाना।
2-लूट का एक मोबाईल फोन। 
3-अवैध असलाह 02 तमंचे मय 02 खोखा व 03 जिंदा कारतूस।


थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 249/2020 धारा 452, 323, 504, 506, 307 भादवि में अभियुक्त समीर पुत्र जाकिर निवासी राशिद कालौनी कस्बा व थाना बागपत को गिरफ्तार किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...