शेरखान
मेरठ। कोरोना मरीजों की चेन दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को दो मरीजों की मौत हो गई। देर शाम आई जांच रिपोर्ट में 21 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मरने वालों में एक विधायक का रिश्तेदार भी शामिल है।शनिवार को मिले 21 संक्रमित में 17 लोग एक ही मोहल्ला रविंद्रपुरी के रहने वाले हैं। ये सभी वहां के एक कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे। अब मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 230 हो गई है। इससे मेरठ में दहशत पसर गई है। शहर की गलियों व सड़कों पर पुलिस ने पूरी तरह सख्ती बढ़ा दी है। उधर, मेडिकल कॉलेज में बदहाली की वीडियो वायरल होने व दीगर शिकायतों के आधार पर देर शाम जिलाधिकारी अनिल ढींगरा और सीएमओ डा. राजकुमार मेडिकल कॉलेज में छापा मारा। मेडिकल कॉलेज में मरीजों ने स्टाफ के व्यवहार और समुचित इलाज न मिलने को लेकर हंगामा किया। वहीं मेडिकल स्टाफ को दोपहर का खाना रात को परोस दिया गया। इसे लेकर मेडिकल स्आफ ने विरोध जताया। कुल मिलाकर मेरठ मेडिकल में अफरातफरी का आलम है। शनिवार को शामली में दो पॉजिटिव केस मिले हैं।विधायक रफीक अंसारी का कहना है कि उनके फूफा की मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है। फूफा ही नहीं जो भी वहां भर्ती है उसे मारा जा रहा है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दूसरे दिन भर्ती करने को कहा गया।शुक्रवार रात 12 बजे बड़ी मुश्किल से भर्ती किया गया। दवा नहीं दी गई। इलाज न होने से मौत तो सुबह ही हो गई थी लेकिन घोषणा अब रात में की गई है। वेंटिलेटर पर तो सिर्फ दिखावे के लिए रखा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.