रविवार, 31 मई 2020

200 से ज्यादा देश, 3 लाख 70 हजार मौतें

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। विश्व भर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इस वायरस की चपेट में 200 से ज्यादा देश आ चुके है। वहीं दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 70 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 लाख 56 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 27 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोविड-19 से अमेरिका में सबसे अधकि प्रभावित है। अमेरिका में इसके मरीजों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि 1 लाख 5 हजार 557 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


ब्राजील, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोविड 19 की वजह से अमेरिका में बीते 24 घंटे में 960 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 103,748 हो गई है। हांलाकि ये माना जा रहा है कि अमेरिका में अब वायरस की रफ्तार धीमी पड़ी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 377,714 केस सामने आए हैं, सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 29,751 लोग मारे गए हैं। इसके बाद न्यू जर्सी में 160,391 कोरोना मरीजों में से 11,536 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।


राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा :


मौतों और पॉजिटिव केसों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। अमेरिका के सभी 50 राज्यों में आपदा की घोषणा कर दी गई है। देश की 33 करोड़ आबादी में से 95 प्रतिशत से अधिक को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। ट्रंप ने कोविड-19 से निपटने के लिये सशस्त्र बलों के 50,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है।


पेरू में 7386 नए मामले :


पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को कोरोना के 7,386 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 15,5,671 हो गई है, अब तक यहां 4,371 लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 28,834 लोगों की मौत हो गई है। सिंगापुर में शनिवार को कोरोना के 506 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अधिकांश डोरमेट्री में रहने वाले विदेशी मजदूर हैं। देश में अब संक्रमितों की संख्या 34,366 हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में मार्च महीने में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद से एक दिन में पहली बार सबसे ज्यादा 1,837 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब संक्रमितों की संख्या 29,240 हो चुकी है। वहीं, एक दिन में 34 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 611 हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...