नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19′ संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और शनिवार शाम से रविवार तक रिकॉर्ड 2573 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 83 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1389 हो गयी है।
देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक कुल 42,876 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 875 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 11,762 पहुंच चुकी है। देश में वर्तमान में 29,685 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे अधिक गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में स्थिति में कोई सुधार हाेता नहीं दिख रहा है और पिछले एक दिन में 678 नये मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12974 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 27 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 548 हो गयी है।राज्य में 2115 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 373 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5428 हो गयी है तथा 28 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 290 पर पहुंच गयी है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1042 हो गयी है।
इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटाें में 427 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4549 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 64 पर ही बनी रही। अब तक कुल 1362 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 96 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2942 हो गयी है जबकि मरने वालों की संख्या नौ बढ़कर 165 हो गयी है।
राज्य में 798 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 114 नये मामले सामने आये हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2886 हो गया। राज्य में इस दौरान छह और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 71 हो गयी है। राज्य में 1356 मरीज ठीक हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 266 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3023 हो गई तथा राज्य में एक और व्यक्ति की मौत के मृतकों का आंकड़ा 30 हो गया है। राज्य में 1379 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 116 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2742 हो गई है तथा मृतकों की संख्या दो बढ़कर 45 हो गयी है। राज्य में अभी तक 758 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1650 और कर्नाटक में 642 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 36 और 26 लोगों की मौत हुई है।
दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1082 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है। केरल में 500 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 701 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 35, पंजाब में 21,हरियाणा में पांच, बिहार में चार, झारखंड में तीन तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की इसके कारण मौत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.