पेड़ काट रहे युवक के ऊपर गिरा पेड़ युवक की मौके पर मौत
पश्चिम शरीरा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हादसे में युवक की मौत
पश्चिम शरीरा कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में हरा पेड़ काटते वक्त पेड़ काट रहे युवक पर ही पेड़ गिर गया है। जिससे युवक पेड़ में दब गया और मौके पर युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नागरेहा कला गांव का युवक डिप्टी सिंह पुत्र भगवान सिंह लिपटिस का हरा पेड़ काटने गांव के बाहर गया था। युवक पेड़ काट रहा था जिस पेड़ को युवक काट रहा था। वह पेड़ काटते वक्त युवक पर ही गिर गया युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन भाग नही सका। अचानक पेड़ गिर गया और उसके नीचे युवक दब गया चोट अधिक लग जाने से मौके पर ही युवक की मौत हो गयी घटना 24 अप्रैल की शाम की है। घटना की जानकारी 25 अप्रैल को सुबह पुलिस को मिलने पर मौके पर पश्चिम शरीरा थाना पुलिस पहुँची और युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गब्बर सिंह पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.