शनिवार, 18 अप्रैल 2020

यूपी पुलिस के अपराध का ग्राफ बढ़ा

महराजगंज। जहाँ लॉकडाउन में लोग परेशान हैं वही बृजमनगंज थाने में एक सिपाही द्वारा दो लोगों की बुरी तरह पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसपी ने पिटाई करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच सीओ को सौप दिया है। 
बताते चले कि सोशल मीडिया पर एक सिपाही द्वारा थाने के कमरे में दो लोगों की जमकर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, जो एक अप्रैल की और बृजमनगंज थाने की बतायी जा रही है। मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का था 30 अप्रैल को करमहा ग्राम में दो पक्षों में मारपीट हुई थी और एक अप्रैल को पुलिस दोनों में से एक पक्ष के दो लोगों को लेकर थाने आयी और वहां सिपाही ने दोनों की बुरी तरह पिटाई किया, इस का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर एसपी रोहित सिंह सजवान
ने इसकी जांच कराई और तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही परमहंस गौड़ को सस्पेंड कर इस मामले की जांच सीओ फरेंदा को सौंपी दी है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है अन्य किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...