इन्दिरानगर सेक्टर 17 में एक रेस्टोरेन्ट के ऊपरी हिस्से में मिलीं 3 विदेशी युवतियां मिलने से अफरा - तफरी
लखनऊ। गाजीपुर थानाक्षेत्र के सेक्टर - 17 स्थित मेट्रो प्लाजा में तीन थाई युवतियों के मिलने की सूचना पर इलाके में अफरा - तफरी मच गई । लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी पुलिस ने मेट्रो प्लाजा के तीसरे मंजिल पर स्थित युवतियों के कमरे में तलाशी ली गई और पूछताछ की । इसके बाद तीनों यवतियों को कमरे में रहने का निर्देश दिया पुलिस के मुताबिक युवतियां टूरिस्ट बीजा पर नवंबर में लखनऊ में आई थीं । प्रभारी निरीक्षक गाजीपर बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक गाजीपुर सेक्टर - 17 स्थित मेट्रो प्लाजा की तीसरी मंजिल पर अजय तिवारी का मकान है । उस मकान में तीन थाईलैंड की युवतियां किराए पर रहती हैं । बुधवार शाम को तीनों बाहर सड़क पर टहल रही थीं । इलाके में विदेशी युवतियों को देखकर कोरोना संक्रमण की आशंका में लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी । पुलिस ने युवतियों के पासपोर्ट व बीजा की जांच कर अभिसूचना विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी । अभी उनका वीजा इस साल के नवंबर तक वैध है । प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक युवतियां इसके पहले कहीं और रहती थीं । 25 फरवरी को मेट्रो प्लाजा में मकान किराए पर लिया ।किराए के एग्रीमेंट पर दो गवाहों के नाम दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक गवाही में पटेल नगर के ऋषभ वर्मा और सेक्टर - 11 के कुलदीप सिंह का नाम दर्ज है । पुलिस दोनों लोगों की तलाश कर रही है । वहीं तीनों युवतियों के यात्रा इतिहास भी तैयार कर रही है । प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवतियां थाईलैंड से कोलकाता होते हुए लखनऊ पहुंचीं । युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने वापसी का टिकट कराया था , लेकिन लॉकडाउन होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हो जाने से वह वह लखनऊ में फंस गई हैं ।
अतुल अस्थाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.