सिडनी। कोरोना महामारी के वैश्विक प्रसार के बीच ऑस्ट्रेलिया की यह खबर राहत देने वाली हो सकती है। सिडनी में कोरोना वायरस के मरीजों में 25 फीसद की गिरावट आई है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि देश में लंबे लॉकडाउन के बाद कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रगति को देखते हुए कुछ अस्पतालों में वैकल्पिक सर्जरी फिर से शुरू करने के साथ स्कूलों को खोलने का ऐलान किया जाएगा। मॉरिसन ने कैनबरा में कहा कि ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह से कुछ प्रतिबंधों में छूट दे सकता है। हालांकि, मॉरिसन ने कहा कि देश में शारीरिक दूरी के नियमों का पुर्व की तरह ही पालन किया जाएगा। इस नियम में कोई ढील नहीं होगी।
बता दें कि यहां मार्च में कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर अस्पतालों में गैर-आपातकालीन शल्यचिकित्सा पर सरकार ने रोक लगा दी थी। अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए बुक कर दिया गया था। इस क्रम में स्कूलों को अनिश्चितकालीन के लिए भी बंद कर दिया गया था। लेकिन हाल में कोरोना मरीजों की वृद्धि में भारी गिरावट के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। इसके साथ अस्पतालों में गैर-आपातकालीन शल्यचिकित्सा की रोक को भी हटा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.