सोमवार, 13 अप्रैल 2020

वायरसः बचाव के लिए किया छिड़काव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया जा रहा सैनिटाइज


नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन लगातार कराया जा रहा दवा का छिड़काव


बिंदकी फतेहपुर। कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन लगातार सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है। नगर के लगभग सभी वार्डों में प्रतिदिन दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। नालियों के अलावा घरों के पास दरवाजों में तथा बरामदे में भी सैनिटाइज किया जा रहा है।


कोरोनावायरस का संक्रमण देश और प्रदेश में जैसे-जैसे अपने पांव पसारता जा रहा है। वैसे ही शासन-प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इसी के चलते नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन लगातार एक पखवारे से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा ललौली चौराहा ललाई रे रोड बराती नगर के अलावा कुंवरपुर रोड एवं बनारसी धाम सहित तमाम इलाकों में दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया सफाई कर्मचारियों ने नगर के लगभग सभी 25 वार्डों में दवा का छिड़काव किया नालियों खड़ंजा के अलावा लोगों के घरों के सामने दरवाजों के पास तथा बरामदे में भी सैनिटाइज करने का काम किया ताकि कोरोनावायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचा जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...