शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

वायरस की सूचना देगा 'नया ब्लूटूथ'

लंदन। कोरोनावायरस के मरीजों का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया ब्लूटूथ विकसित किया है। इसकी मदद से किसी व्यक्ति की निजता की सुरक्षा का पूरा पालन इस महामारी के प्रसार का विश्लेषण करने में विशेषज्ञों की मदद करेगा। ब्रिटेन के विश्वविद्यालय कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं के अनुसार डीपी -3 टी ट्रेसिंग सिस्टम में गोपनीयता उच्चतर मानकों को अपनाया गया है। 
यूसीएल के माइकल वेआले ने कहा, इस बात को लेकर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं कि कई देशों में सरकारें ब्लूटूथ ट्रेसिंग से लोगों की निगरानी कर सकती हैं। खासकर उन देशों में जहां कमजोर निजता कानून और मानवाधिकार को लेकर चिंताएं हैं। वेआले ने कहा, हमने एक व्यावहारिक समाधान विकसित किया है जो को विभाजित -19 रोगी के संपर्क में आया किसी व्यक्ति का पता लगाने में मदद कर रहा है। इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि उपयोगकर्ता की जानकारी सार्वजनिक न हो।
ब्रिटेन में कोरोनावायरस का कोविड -19 की से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 7097 हो गई है। स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार कोरोनाटेन्स की संख्या 60,733 हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...