गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

वायरस की प्रवासियों पर दोहरी मार

राज्य सरकारों पर दोहरी मार
कोरोना संकट और प्रवासी लोग

इन दिनों देश के अधिकांश प्रदेशों के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हुई है!
एक चुनौती कोरोना संकट से निपटने की है, तो दूसरी चुनौती प्रवासी मजदूर और छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने की बनी हुई है!
घर बंदी पार्ट 2 के बाद देश के राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में प्रवासी मजदूर छात्र-छात्राओं की चुनौती एक साथ उग्रता के साथ खड़ी होती हुई दिखाई देने लगी!
राज्य सरकारों के सामने समस्या यह है कि सरकारें कोरोना संकट से निपटें या फिर प्रवासियों की समस्याओं का समाधान करें, जहां तक राज्य सरकारों की प्रवासियों को लेकर जिम्मेदारियां हैं उन जिम्मेदारियों को सरकार अपने स्तर पर निभा रही हैं लेकिन प्रवासी अपने घरों पर जाने की जिद पर अड़े हुए हैं इस समस्या का समाधान क्या हो इस पर राज्य केंद्र से मंत्रणा भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीटीवी चैनल पर इस समस्या के समाधान का हल भी बताया गहलोत ने कहा कि राजस्थान के कोटा शहर में लगभग 25000 छात्र-छात्राएं जो आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कर रहे थे वह अपने घर जाना चाहते हैं, गहलोत ने कहा की मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री को सुझाव भी दिया था की केंद्र कोई ऐसी व्यवस्था करें जिससे प्रवासी मजदूर वे छात्र छात्राएं अपने घरों पर सुरक्षित जा सके! राजस्थान में अटके पड़े प्रवासी छात्र छात्राओं के लिए गहलोत चिंतित भी नजर आए, और वह इस समस्या के समाधान का हल् ढूंढते दिखाई दिए!
वैसे तमाम राज्य प्रवासी मजदूर और छात्र-छात्राओं का पूरा ध्यान रख रहे हैं उन्हें खाने-पीने से लेकर रहने तक की समस्या नहीं आने दे रहे हैं इस काम में केवल सरकार ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग वह समाज सेवक भी जुटे हुए हैं, इसके बाद भी प्रवासी मजदूरों वे छात्र छात्राओं को तनाव में देखा जा रहा है, इस समय इन लोगों को भरोसा दिलाने की सख्त जरूरत है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने प्रदेश के प्रवासियों में भरोसा दिलाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं राज्य सरकार ने प्रवासियों के लिए हेल्पलाइन सुविधा भी मुहैया करा रखी है जो रात दिन कार्य कर रही है, लेकिन गुजरात महाराष्ट्र और राजस्थान दिल्ली मैं अचानक से उमड़ा प्रवासियों का झुंड बताता है कि प्रवासी घर वापसी के अलावा और कुछ नहीं चाहते, वासियों को संयम धैर्य और विश्वास रखना चाहिए जो वह अभी तक रखते आए हैं थोड़े दिन की बात और है सरकार सारे देश के लिए चिंतित है, सरकार देश के हर नागरिक को कोरोना से भी और भूख से भी बचाने में जुटी हुई है!
                 देवेंद्र यादव 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...