नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ जनता को एक नया टास्क दिया है। शुक्रवार सुबह 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वीडियो संदेश के जरिए देश के साथ रूबरू हुए। उन्होंने लॉक डाउन के नौवें दिन इसे मिल रहे व्यापक समर्थन के लिए जनता का शुक्रिया किया ।वहीं देश के 130 करोड़ जनता के एकजुटता का परिचय देने के लिए आह्वान किया की 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे सभी 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां ऑफ कर दे । जिसके बाद दरवाजे और बालकनी पर दीपक ,मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर रोशनी करें। यह रोशनी अंधेरे में उजाले की महाशक्ति का संदेश होगा। साथ ही यह संदेश भी होगा कि कोरोना से जारी इस लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है। देश की सामूहिक शक्ति का एहसास दिलाने और अंधेरे को उजाले से परास्त करने के इस संदेश के साथ इस बात का भी पालन करने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है कि इस दौरान किसी को भी कहीं भी इकट्ठा नहीं होना है। क्योंकि कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने का यही यही एकमात्र रामबाण इलाज है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दौरान आप सभी मां भारती का स्मरण कीजिए। यह नया कदम संकट की इस घड़ी में जीत का आत्मविश्वास जगाएगा। अब तक देश में कोरोना पॉजिटिव के 2069 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 53 की मौत हो चुकी है। हालांकि 156 अब तक ठीक हो कर घर पर जा चुके हैं। लेकिन हाल में सामने आए तबलीगी जमात के आयोजन ने देश की मेहनत पर पानी फेर दिया। कुल संक्रमित लोगों में से करीब 60% का तब्लीगी जमात कनेक्शन सामने आ चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से रूबरू हुए तो लोगों को लगा कि शायद वे कुछ और बड़ा ऐलान करेंगे। लेकिन उन्होंने 22 मार्च के प्रयास और लॉक डॉन को सफल बनाने के लिए आम भारतीय का धन्यवाद किया और बताया कि उनके इस प्रयास का अनुसरण विश्व के बड़े बड़े देश कर रहे हैं जो सभी भारतीयों की उर्जा से चमत्कृत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दौरान भले ही अकेलापन का एहसास हो रहा हो लेकिन हम में से कोई भी अकेला नहीं है । खासकर हमारा कर्तव्य है कि हम अपने गरीब देशवासियों को आशा की ओर ले जाए। इस रविवार को अंधकार को चुनौती देने के लिए उन्होंने जनता से 9 मिनट मांगा है। उम्मीद की जा रही है कि ताली थाली की तरह यह प्रयोग भी कामयाब होगा। भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने पर जिस तरह दीपक जलाकर लोगों ने उनका स्वागत किया था, उम्मीद है उसी प्रकार भारत में एक और दीपावली की परंपरा आरंभ होगी। अंधकार को चुनौती देने और एकजुटता का संदेश देने के इस आह्वान पर देश की प्रतिक्रिया 5 अप्रैल रात 9:00 बजे देखी जाएगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.