शनिवार, 4 अप्रैल 2020

ठंडे पड़े चूल्हो में उड़ेल दिया पानी

 उन्नाव। लॉक डाउन के चलते किसानों के घरों में ठंढे पड़े चूल्हों में कोटेदार ने उड़ेला पानी जनपद उन्नाव के विकास खण्ड हिलौली के ग्राम पंचायत संदाना के ग्राम बैसन खेड़ा में कोटेदार रणधीर सिंह ने राशन वितरण को लेकर किया भ्रष्टता की हद पार। छह यूनिट पर सिर्फ दस किलो चावल  ही दिया वही ग्रामीडो से बात करने पर आंसू निकल पड़े बताया कि यहां तो अंगूठा लगवाने के बाद पूरे महीने का राशन जप्त कर जाते हैं प्रधानमंत्री के आदेशों को भी किया दर किनार वही सूचना पाने पर उपजिलाधिकारी पुरवा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और हल्का इंचार्ज दरोगा, सीताराराम मिश्र को मौके पर भेजा जहा मौके पर पहुचते ही कोटेदार ने कोटा बंद कर हुआ। फरार वही सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर धृष्टता पाई जाती है तो इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ग्रामीणों के द्वारा दर्द बताने पर भ्रष्टाचार पाने की तो कोई बात ही नहीं बनती है जबकि कल पुरवा उप जिलाधिकारी ने दो कोटेदारों के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत कराया वही पत्रकारों द्वारा सूचना देने पर यहां की शुद्ध क्यों नहीं ले रहा प्रशासन। विस्तृत खबर जल्द पेश की जाएगी।


संवाददाता-राजेश यादव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...