शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

टेरेसा फाउंडेशन के चेयरमैन नियुक्त

सै०मो०अस्करी बने मदर टेरेसा फाउण्डेशन के चेयरमैन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मदर टेरेसा फाउण्डेशन के संरक्षक अरशद खान व राष्ट्रीय चेयरमैन डा०मो०नासिर खान ने सै०मो०अस्करी को इलाहाबाद/प्रयागराज का चेयरमैन नियुक्त किया।फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव  मो०शारिक़ की संस्तुति पर मो०अस्करी को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई।डॉ०मो०नासिर खान ने आशा व्यक्त की के श्री अस्करी अपनी योग्यता नेतृत्व क्षमता और अपनी प्रतिष्ठा को देखते हुए समाज के लिए अग्रणी भूमिका निभाएँगे और एक माह के अन्दर फाउण्डेशन की नगर कमेटी सहित मेन विंग,यूथ विंग,महिला विंग,चिकित्सा विंग ( ऐलोपैथिक,होम्योपैथिक,यूनानी,डेन्टिस्ट ),अधिवक्ता विंग,सांस्कृतिक विंग (शायर,कला,कवि) का गठन कर राष्ट्रीय नेत्रित्व को सूचित करेंगे।देश में फैले कोरोना वॉयरस और लॉकडाऊन के कारण १५-४-२०२० को मनोनय पत्र वाट्सऐप द्वारा प्रेक्षित किया गया।मदर टेरेसा फाउण्डेशन के प्रयागराज चेयरमैन बनाए जाने पर फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मो०शारिक़ ने अस्करी को फूल माला पहना कर स्वागत किया। लॉकडाउन के कारण लोगों ने फोन द्वारा बधाई दी।बधाई देने वालों में प्रदेश महासचिव नसीरउद्दीन राईन,प्रदेश सचिव महबूब उसमानी,ज़िलाध्यक्ष सुधीर द्ववेदी,ज़िला मीडिया प्रभारी इसरार अहमद,हूर फात्मा सिद्दीक़ी,शाह आलम,ब्रिजेश केसरवानी,राधेकृष्णन तिवारी,रमीज़ अहसन,रजनीश भारतीया,रवि यादव,आक़िब जावेद खान,यथांश महारानी आदि।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...