सोमवार, 20 अप्रैल 2020

तेलंगना में 7 मई तक बड़ाया लॉक डाउन

नई दिल्ली/हैदराबाद। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने प्रदेश में 7 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है। राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद रविवार को इस बात की घोषणा की गई। इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 5 मई को राज्य के हालात का जायजा लिया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर 3 मई तक लगे देशव्यापी लॉक डाउन को तेलंगाना मंत्रिमंडल ने राज्य में 7 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में जारी लॉक डाउन को सात मई तक बढ़ाए जाने की रविवार (19 अप्रैल) को घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉक डाउन को सख्त तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार (20 अप्रैल) से राज्य में फूड डिलीवरी ऐप के संचालन की अनुमति नहीं होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार तेलंगाना में इस वायरस की वजह से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 186 मरीज इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। वहीं राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की तादाद 844 है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...