साजिद खान / फरमान अली
शामली। जिलाधिकारी शामली जसजीत ने बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग वह अन्य प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के दृष्टिगत सरकार द्वारा लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि अन्तरित किए जाने के उपरांत खाताधारकों द्वारा अपने खाते से धनराशि आहरित किए जाने हेतु बैंकों से संपर्क किया जा रहा है।
जिसके चलते बैंक शाखाओं के सामने ग्राहकों की लंबी कतारें लग जाती है, जिस कारण बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जबकि वर्तमान परिदृश्य में यह अनिवार्य है।जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक बैंक शाखा के बहार दो ग्राहकों के मध्य समुचित दूरी रखते हुए पेंट के माध्यम से गोल निशान(सर्किल) प्रदर्शित किया जाये।तथा बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा ग्राहकों की लाइन सुव्यवस्थित रखा जाये।साथ ही बैंक कर्मचारियों को मास्क भी उपलब्ध कराये जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बैंक ग्राहकों के लिए हाथ धोने के साबुन व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा बैंक शाखाओं की मांग/ आवश्यकतानुसार श्री शैलेन व्यास उपायुक्त स्वत:रोजगार शामली से संपर्क करके एन0जी0ओ0 समूहों द्वारा बनाए जा रहे हैं मास्क बैंकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.