मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

सोच-विचार कर ही निकले बाहर

 घर से कोई भी ना निकले बाहर और नही निकाले वाहन वरना होगी उसपर सख्त कानूनी कार्यवाही..


जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बाद पुलिस प्रशासन हुआ सख्त सड़क से आजा रहे लोगो को लाकडाउन का पालन करने कि बात कहकर दी आखरी चेतावनी अगर अबभी ना माने तो लिख जायेगा मुकदमा


कानपुर। जिलाधिकारी ब्र्हम देव राम तिवारी ने बीते दिन प्रेसकांफ्रेस कर अपने जिले के लोगो से अपील कि है कि आज दिनाँक 07/04/20 से कोई भी व्यक्ति वाहन से नही चलेगा जिसे भी बाहर कोई काम हो वो पैदल ही बाहर जाये जादा जरूरी काम से या समान लाने ले जाने वाले वाहन ही चलेंगे सड़को पर साथ ही अब अगर कोई भी फालतू घूमता या घर से बाहर पाया गया तो सख्त कार्यवाही करते हुऐ उसपर मुकदमा लिखकर कि जायेगी कानूनी कार्यवाही। सोशल डिस्टेंसिंग का जादा से जादा दे ध्यान ड्रोन कैमरे से रक्खी जा रही नजर। जिसे देखते हुऐ कानपुर के सभी थानो कि पुलिस बीते दिन से ही एक्शन पर उतर आयी है और लोगो पर सख्ती दिखाते हुऐ उन्हे सख्त हीदायद देकर उनसे घर के अंदर रहकर लाकडाउन का पालन करने कि कह रही बात। जिस दौरान सड़क से आ जा रही महिलाओ को भी महिला पुलिस ने सख्त हिदायत देकर किया सचेत।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...