बुधवार, 15 अप्रैल 2020

सिख धर्म के मुरीद हुए अमेरिकी गवर्नर

न्यू जर्सी। न्यू जर्सी के गवर्नर ने वैशाखी के अवसर पर सिख समुदाय को अपने संदेश में कहा कि सिख धर्म में सेवा, समानता एवं गरिमा के मूल्य समाहित हैं और जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है तो ऐसे में ये मूल्य बहुत महत्व रखते हैं। वैशाखी का पर्व 13 अप्रैल को मनाया जाता है। इसी दिन खालसा की स्थापना हुई थी। फिल मर्फी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘सिख समुदाय को वैशाखी की शुभकामनाएं। सिख समुदाय में सेवा, समानता और गरिमा के मूल्य समाहित हैं जो मौजूदा समय में मुख्य रूप से महत्वपूर्ण हैं।’


उन्होंने कहा कि देश में न्यू जर्र्सी सिखों की सर्वाधिक संख्या वाले राज्यों में से एक है, इसलिए इस अवकाश को मान्यता देने के लिए इस राज्य से बेहतर स्थान नहीं हो सकता। न्यू जर्सी में करीब एक लाख सिख-अमेरिकी रहते है। कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में न्यूयॉर्क के बाद न्यू जर्सी सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...