सुनील पुरी
कानपुर। लॉकडाउन के बीच सजेती थाना क्षेत्र के मवई भच्छन गांव में जहरीली शराब पीने से रविवार सुबह दो लोगों (सगे साढ़ू) की मौत हो गई, जबकि ग्राम प्रधान समेत 12 लोगों की हालत बिगड़ गई। हैलट में भर्ती नौ लोगों में सात की हालत गंभीर बनी हुई। तीन लोगों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
मौके पर डीएम, डीआईजी और जिला आबकारी अधिकारी पहुंचे। पूर्व ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सजेती एसओ मुकेश कुमार सोलंकी के मुताबिक शुक्रवार शाम गांव निवासी ट्रक चालक अनूप सचान (30) घाटमपुर से देसी शराब लेकर लौटा था।गांव में अनूप, उसके साढ़ू अंकित सचान (32) के अलावा ग्राम प्रधान रणधीर सिंह यादव, पुत्तन, लालजी विश्वकर्मा, प्रिंस सविता, गोरेलाल उर्फ रमन सचान, विवेक विश्वकर्मा, अजीत उर्फ सद्दाम, गंगू यादव, भानदास सचान और ओमेंद्र उर्फ ओमवरी ने शराब पी। पास के गांव गुजैला निवासी रानू सिंह और सद्दाम ने भी अनूप से शराब लेकर पी। शनिवार को दोबारा सभी ने शराब पी। रात करीब 11 बजे एक-एक कर सभी की हालत बिगड़ने लगी। ग्रामीण अनूप और अंकित को सीएचसी के बाद रविवार सुबह हैलट ले गए। यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। गंगू यादव, भानदास और ओमेंद्र को अभी सीएचसी में भर्ती हैं। बाकी का हैलट में इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान समेत सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.