रविवार, 26 अप्रैल 2020

शराब की दुकान का स्टॉक कम, सीज

पियूष मिश्रा


अयोध्या। शराब की दुकान में स्टाक चेक करने के अभियान के अनतर्गत शहर की एक दुकान में स्टाक में अन्तर पाया गया। दुकान में 10 फुल बोतल में,12 हाफ 32 कवाटर में अन्तर पाया गया । अलका टावर के सामने रिकाबगंज शराब की दुकान की सीज कर दी गई है। दुकान सुरेन्द् के नाम पर छूटी थी। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।


अयोध्या।जिला प्रशासन ने ईंट भट्टों से ईंटे बेचे जाने की इज़ाजत दे दे है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु निर्माण की गतिविधियों को क्रमशः प्रारम्भ करने हेतु ईंट भट्ठों से ईंटों की बिक्री की अनुमति दी गई है। लेकिनसोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के उपाय करना भट्ट स्वामियों को आवश्यक होगा।


इसके अलावा, जनपद की सभी शराब की दुकानों का स्टॉक चेक होगा । जिला प्रशासन ने इसके लिये कार्रवाई शुरू कर दी है। स्टॉक में डिफरेंस पाए जाने पर शराब की दुकानें सीज की जाएगी ।रिकबगंज के शराब की दुकान से इस अभियान की शुरूआत हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया आबकारी विभाग के साथ स्टॉक चेक कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...