शब-ए-बारात की रात घरों में ही इबादत करें:नकवी
नई दिल्ली। शब-ए-बारात को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुस्लिम समुदाय से दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। नकवी ने लोगों से कहा है कि वे शब-ए-बारात के मौके पर लॉकडाउन और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंन्सिंग) के दिशानिर्देशों का पालन करें और इस दौरान अपने घरों पर ही इबादत करें। नकवी ने इस दौरान अपने एक बयान में कहा कि देश के ज्यादातर धर्म गुरूओं और धार्मिक-सामाजिक संगठनों की तरफ से शब-ए-बारात के दिन पूरी तरह से लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील की गई है। बता दें कि इस बार 8-9 अप्रैल की रात शब-ए-बारात है। इस्लामी कैलेंडर में इस रात को पवित्र माना जाता है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्रीय वक्फ परिषद के जरिए सभी राज्यों के वक्फ बोर्डो को निर्देश दिया गया है कि सभी लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंन्सिंग के दिशा-निर्देशों का पालन कराने में प्रशासन की मदद करें। इसके साथ ही सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड लोगों से शब-ए-बारात के दिन घरों में ही इबादत के लिए अपील करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.