मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

शामलीः संपर्क में आने वालों की जांच

शामली। जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी में दिल्ली मरकज से आए तबलीगी जमात के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जहां तीनों को उपचार के लिए जनपद के अस्पताल में  भर्ती कर दिया है। तो वहीं जिला प्रशासन के आदेश के बाद क्षेत्र के गांव भैसानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस प्रशासन ने तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की घर-घर जाकर प्राथमिक जांच की थी। जिनमें से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 लोगों को चिन्हित किया था। आज जनपद शामली की कैराना एसडीएम मनी अरोड़ा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार व पुलिस बल के साथ सबसे पहले थानाभवन कस्बे के मोहल्ला रेत्ति में पहुंची। जहां से चिन्हित किए गए 4 लोगों को थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में बनाए गए आइसोलेशन स्थल गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कर दिया। इसके बाद टीम ने क्षेत्र के ही गांव भैसानी इस्लामपुर के चिन्हित किए 10 लोगों को अपने साथ क्वॉरेंटाइन करने के लिए जैसे ही ले जाना चाहा। तो ग्रामीणों ने पुलिस बल व स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध किया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही एक धार्मिक स्थल में 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया। अब सभी पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी बनाए हुआ है। तबलीगी जमात के लोगों के लगातार संक्रमण मामले सामने आने से जनपद शामली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिलाधिकारी ने भी जानकारी देकर बताया कि जनपद में अब  11 लोगों कोरोना पॉजिटिव हैं जिन्हें सभी को उपचार दिया जा रहा है।


रिपोर्ट:- सतेन्द्र राणा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...