शनिवार, 11 अप्रैल 2020

सेवा प्रदाता को मास्क अनिवार्यः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में खाद्यान्न, सब्जी, किराना, पशु चारा, दूध, फल आदि के थोक और फुटकर दुकाने सभी पूर्व की भांति सुबह 6.00 बजे से 11.00 बजे तक खुलेगी। मेडिकल की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि जौनपुर शहर के बाहर से भी कुछ फुटकर दुकानदार शहर में थोक दुकानदारों के पास सामान लेने आते हैं और वह गाड़ी लेकर आते हैं उनको कोई न रोके, उनको आने दिया जाए। खाद्यान्न सामग्री से लदे हुए या खाली खाद्यान्न सामग्री को ढोने वाली किसी गाड़ी को रोका नहीं जाएगा। जो फुटकर दुकानदार सामान खरीदने आ रहे हैं उनको भी न रोका जाए। थोक सब्जी मंडी में थोक विक्रेता व फुटकर विक्रेता और उनके कर्मचारियों को भी आने जाने से न रोका जाए। किराना के फुटकर दुकानदार अपनी दुकान पर सामान इस शर्त के साथ बेच सकेंगे कि वे एक-एक मीटर दूरी पर अपनी दुकान के सामने गोले बनाएं और उपभोक्ता उन्हीं गोलो में खड़े हो। इसके लिए दुकानदार स्वयं व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी अपने भ्रमण के दौरान भी यह  सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील किया है कि अनावश्यक रूप से बाजारों मे न जाए। डोर स्टेप डिलीवरी की भी व्यवस्था है वह आपके घर के सामने आएंगे और आप फल, सब्जी, खाद्यान्न सामग्री उनसे खरीद सकते हैं। बहुत मजबूरी हो तो अपने मोहल्ले की दुकान से खरीदारी करें। अपने मोहल्ले के दुकानदार का फोन नंबर अपने पास रखें, उसको फोन करके अपने सामान का आर्डर कर दे और वह आपके घर सामान पहुंचा देगा। सभी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें, बिना मास्क लगाए कोई भी घर के बाहर नहीं निकलेगा। दुकानदार एवं दुकान के कर्मचारी भी मास्क लगाकर के ही रहेंगे और सोशल डिस्टेंसिग को हर हाल में खुद पालन करेंगे और पालन करवाएंगे। थोक और फुटकर व्यापारी अपने कर्मचारियों का भी पास बनवा ले, जिससे कोई पुलिस वाला उनको रास्ते में रोकें नहीं। फिरोसेपुर का क्षेत्र, बड़ी मस्जिद का क्षेत्र व लाल दरवाजा का चिन्हित क्षेत्र जहां कोरोना वायरस पीड़ित केस मिले हैं, चिन्हित क्षेत्रों मे न कोई दुकान खुलेगी न कोई घर के बाहर निकलेगा। वहां डोर स्टेप डिलीवरी शतप्रतिशत होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...