शनिवार, 4 अप्रैल 2020

सेक्स वर्करों के सामने रोटी की समस्या

महाराष्ट्र। कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है, लेकिन अचाकन लॉक डाउन किए जाने से कई लोगों के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। ऐसा ही मामला नागपूर से सामने आया है, जहां सेक्स वर्कर्स के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। हलांकि केंद्र और राज्य की सरकार ने राहत के तौर पर गरीबों और राशनकार्ड धारियों को मुफ्त में राशन और अन्य सामाग्री देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन किए जाने के बाद से नागपुर में सेक्स वर्कर्स के बीच अपनी और अपने परिवार की दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वे अब दाने-दाने को मेहताज हैं। मामले को लेकर एक सेक्स व​र्कर ने कहा है कि हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। हम उन लोगों पर निर्भर हैं जो हमारे जैसे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन प्रदान कर रहे हैं। लेकिन वे भी कभी आते हैं कभी नहीं आते। ऐसे हालात में हमारे सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...