नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का पैटर्न बदल गया है। सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव लागू किया है। सीबीएसई की कक्षा 9 से 12 तक के पेपर में 20 फीसदी ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई द्वारा मार्च में जारी किए गए एक सर्कुलर में दी गई है। सर्कुलर में दी गई जानकारी के मुताबिक थ्योरी पेपर में 20 फीसदी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे, जिसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) भी शामिल होंगे। इसी तरह से 20 फीसदी और 10 फीसदी केस बेस्ड या सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल पूछे जाएंगे। सीबीएसई का यह नया पैटर्न 9वीं से लेकर 12वीं तक में लागू किया गया है। 20 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल करने के बाद अब स्टूडेंट्स के लिए पेपर काफी आसान हो सकता है। बोर्ड ने इसके संबंध में स्कूलों को जानकारी भी दे दी है। बोर्ड के मुताबिक पैटर्न बदला गया है लेकिन परीक्षा के अंक और उसे पूरा करने का समय वही रहेगा।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाओं पर यह नियम लागू नहीं होगा। देश से लॉकडाउन खुलने के बाद छात्र जब भी परीक्षा देंगे, उनसे पुराने पैटर्न के आधार पर सवाल पूछे जाएंगे। लॉकडाउन के कारण सीबीएसई की कई परीक्षाएं बची रह गई थीं। 10वीं और 12वीं के पहले कुल 41 विषयों की परीक्षाएं होनी थी, उन्हें कम करके केवल 29 कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.