शनिवार, 4 अप्रैल 2020

संक्रमित मिलने पर डीएम ने किया दौरा

सहारनपुर/चिलकाना। चिलकाना के दुमझेड़ा में कोरोना का मरीज पोसिटिव पाए जाने पर सहारनपुर प्रसाशन पूरी तरह अलर्ट पर है इसी के मध्यनजर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने दुमझेड़ा गांव का दौरा किया और पूरे गांव  को सख्त चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति गांव से बाहर न जाये वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि हमने जिले के सभी लोगो से पहले ही अपील की थी कि जो भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरगज में गये थे वह खुद इसकी सूचना पुलिस को  दे दे लेकिन कुछ लोगो ने इसमें लापरवाही बरती हैं।दुमझेड़ा गांव में जो आसाम का व्यक्ति पोसिटिव मिला है वह जहाँ ठहरा जिसके संपर्क में रहा उन पर कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा हैं इसी के साथ एक गांव ननहेड़ा पड़ता हैं वहां भी यह लोग गए थे उस गांव को भी सैनिटाइज कराया गया और दोनों गांव में पूरी तरह से लोक डाउन रहेगा कोई भी व्यक्ति बाहर नही जा पायेगा।जिलाधिकारी जी के साथ सी एम ओ ,एस डी एम सदर,सी ओ सदर ,पूरी स्वास्थ्य टीम,थाना चिलकाना प्रभारी अमित शर्मा भी मौजूद रहे।


पुलिस की दहशत से एक व्यक्ति का हार्ट फेल, मौत


गंगोह। मोहल्ला सराय निवासी एक व्यक्ति की हार्ट फेल होने के चलते हुई मौत, प्रत्यदर्शियों का कहना है पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज़ सुन डर के मारे घर की और भागा था उक्त व्यक्ति, हांफते हुए घर के दरवाजे तक पहुंचा, गंभीर अवस्था मे परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक लेकर गए, चिकित्सक ने जांच के बाद किया मृत घोषित, अपने घर से कुछ दूर ही रह रही बेटी के यहां से लौट रहा था मृतक, परिजनों में मचा कोहराम।


रिपोर्ट-आलोक तनेजा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...