सतना। कोराना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। आज भी भारत में 900 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी बीच मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सतना सेंट्रल जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें जेलों संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कैदियों को पेरोल और अग्रिम जमानत पर रिहा किया है, इसके बाद भी संक्रमण रोका नहीं जा सका। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों इंदौर जेल से 4 कैदियों को सतना जेल शिफ्ट किया था, इन्हीं में से दो मरीजों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुइ है। फिलहाल दोनों कैदियों को जेल में ही क्वारंटीन किया गया है। वहीं, दूसरी ओर संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को भी होम क्वारंटीन किया गया है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक पूरे प्रदेश में 434 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 43 मरीजों की मौज हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.