बुधवार, 22 अप्रैल 2020

संक्रमण प्रसार क्षेत्र घोषितः जिलाधीश

कच्ची कॉलोनी धनास एवं सेक्टर 30बी संक्रामक क्षेत्र घोषित : ज़िलाधीश के आदेश जारी


अमित शर्मा


चंडीगढ़। चंडीगढ़ के ज़िलाधीश मनदीप बराड़ ने आदेश जारी कर कच्ची कॉलोनी धनास एवं सेक्टर 30बी को संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए इसे पूरी तरह सील करने को कहा है।


ज़िलाधीश ने अपने आदेश में कहा कि 18 अप्रैल को प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने चंडीगढ़ को संक्रमित जोन घोषित किया था। 20 अप्रैल की सलाहकार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन कमेटी की मीटिंग में इन क्षेत्रों को संक्रमित मानते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइड लाइन पर इन्हें पूरी तरह सील कर निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में पुलिस, आवश्यक सामान की सप्लाई करने वालों, स्वास्थ्य सेवा वालों को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...