सोमवार, 20 अप्रैल 2020

संदिग्ध को लेकर खाक छानती रही टीमें

कोरोना संदिग्ध को लेकर दिनभर खाक छानती रही मेडिकल एवं पुलिस टीम


फतेहपुर। कोरोना के बढ़ते दायरे को लेकर शासन एवं प्रशासन की नींद उड़ गई है, शाशन अलर्ट मोड़ पर है। शासन की मंशा है कि किसी भी प्रकार से इसका संक्रमण और अधिक लोगों में न फैलने पाए और जो लोग संक्रमित हैं। वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने परिवार में जाएं इसी को लेकर जिले में कई टीमों को लगाया गया है। जहां भी कोरोना के संदिग्ध की कोई खबर टीम को मिलती है, तो कोई कोताही न करके टीम तुरंत मौके पर पुलिस प्रशासन को लेकर पहुंच रही है। इसी क्रम में आज टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ जहानाबाद के ड्योढी मोड़ के सामने स्थित एक मकान में पहुंची स्वास्थ्य टीम के अचानक पहुंच जाने से लोगों के कान खड़े हो गए स्वास्थ्य टीम के पहुंचने का कारण कानपुर से आई महिला ताहिरा खातून पत्नी इलियास वार्ड नंबर 14 बाकरगंज काजी टोला थे। जिनको स्वास्थ्य टीम ने चेक करने के बाद संदिग्ध पाया क्योंकि उनको तेज बुखार के साथ साथ सांस फूलने की शिकायत भी थी हालांकि की घरवालों के अनुसार उनका इलाज कानपुर के एक डॉक्टर के वहां से पिछले काफी समय से चल रहा है। स्वास्थ्य टीम ने एहतियात के तौर पर उनको सैंपल लेने के उद्देश्य क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है। उसके बाद टीम बकेवर थाना अंतर्गत कश्मीरी पुर पहुंची जहां पर एक मदरसे का निरीक्षण किया गया और हर एक बच्चे को चेक किया गया परंतु कोई भी शक के दायरे में नहीं आया वडोदरा से आए पिंटू पुत्र हरिशंकर कोरी उर्फ करियल कोरी एवं शैलेंद्र पुत्र बदलू प्रजापति जो कि 18 अप्रैल को बड़ोदरा से लौटकर अपने घर आए हैं टीम ने उनकी भी जांच की और उन्हें परिवार से 14 दिन तक अलग रहने की हिदायत दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...