शनिवार, 11 अप्रैल 2020

समाज कल्याण अधिकारी के घर लूट

इटावा। दिनदहाड़े घर में घुसे एक युवक व दो युवतियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह का गला दबाने के साथ ही अलमारी में रखे रुपये व अंगूठियां लूट ले गए। घटना के समय वह अपने निवास ट्रांजिट हॉस्टल से दफ्तर जाने को तैयार हो रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले के पीछे जानकार लोगों का हाथ बताए जाने की आशंका जताई गई है।समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को वह अपने घर पर सुबह दस बजे दफ्तर आने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी एक युवक व दो युवतियां अचानक उनके घर में घुस आए और पेंशन न आने की बात कहकर उनके साथ अभद्रता करने लगे। तीनों ने उन्हें पकड़ लिया और कपड़े से उनके गले को कसकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद उन लोगों ने उनसे अलमारी की चाबी मांगी और अलमारी में रखे हुए 55 हजार रुपये, तीन सोने की अंगूठी व दो मोबाइल लूटकर भाग गए। घटना के बाद उन्होंने पास में रहने वाले पड़ोसियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लूटपाट करने वाले लोगों को वह शक्ल से जानते हैं। लेकिन उनके नाम उन्हें नहीं पता।मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, उसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने गुरुवार रात को उनका मुकदमा थाना सिविल लाइन में दर्ज कर लिया है। शिशुपाल सिंह ट्रांजिट हॉस्टल में द्वितीय तल पर रहते हैं। मामले से जिलाधिकारी जेबी सिंह व एसएसपी आकाश तोमर को भी अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मामले में कार्यालय के लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। इस पर भी जांच के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...