रविवार, 19 अप्रैल 2020

रॉयल बेंगलुरु के खिलाफ 'शतक'

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा कि 12 साल पहले आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में 73 गेंद में 158 की पारी ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया था। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स के इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शतक ठोका था।


ब्रेंडन मैक्कुलम ने केकेआर डाट इन से कहा, ‘उस रात को तीन घंटे में के खेल में या मैं कहूंगा कि सिर्फ डेढ़ घंटे में मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। मैक्कुलम एक बार फिर केकेआर कोच के तौर पर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गंगुली ने भी कहा कि अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने कहा, ‘दादा ने कहा था कि अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। मुझे उस समय इसका मतलब समझ नहीं आया था लेकिन बाद में मैं उनसे पूरी तरह सहमत था।
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं। 2020 में होने वाले आईपीएल पर कोरोना वायरस की नजर लग गई है। इस वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू है। इस कारण आईपीएल 2020 एक बार स्थगित होने के बाद दूसरी बार अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...