नोएडा। पारिवारिक संबंधों के बीच रिश्ते को तार-तार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात को एक युवक ने अपने ही 8 वर्षीय ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर दिया। ममेरी बहन के शोर मचाने पर आरोपी ने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में मूल रूप से बिहार के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता है। व्यक्ति अपने परिवार के साथ सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के एक गांव में बनी झुग्गी में रहता है।
शिकायतकर्ता का भांजा जीतू भी कुछ दूरी पर ही दूसरी झुग्गी में रहता है। शनिवार रात करीब 8 बजे शिकायतकर्ता की 8 वर्षीय बेटी अचानक घर से लापता हो गई। करीब 1 घंटे तक लगातार तलाश करने के बाद उस बच्ची का शव भांजे की ही झुग्गी में मिला। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बच्ची के पिता ने अपने भांजे पर हत्या और दुष्कर्म का शक जाहिर किया। जिसकें बाद पुलिस ने भांजे को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने कबूल किया कि उसने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। और बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी ने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 376 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.