शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

रखवाली पर गये किसान की हत्या

खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या


तिल्हापुर कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या कर दी गयी है किसान खेत की रखवाली करने रात में नलकूप पर गया था जहाँ सोते समय चारपाई में ही उसकी हत्या कर दी गयी है किसान की हत्या के बाद खून से लथपथ चारपाई पर किसान का शव मिला है।


जानकारी के मुताबिक पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट निवासी किसान इंद्र नारायण पाण्डेय उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र रामचंद्र पाण्डेय बीती रात खेत मे लगे टियूबबेल पर सोने चले गए थे। सुबह नलकूप की चारपाई में उनका शव मिला है। हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी मृतक ट्यूबबेल में ही रहते सोते थे। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सीओ चायल डॉ कृष्ण गोपाल सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और घटना के कारण पर मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों से बात की थाना पुलिस ने किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी के निर्देश पर हत्यारों की तलाश में पुलिस जुटी है खोजी कुत्ते से खोजबीन जारी है और पुलिस ने घटना की खोजबीन शुरू कर दी है। मृतक के तीन पुत्र मुन्नू पांडे 40 वर्ष रिंकू पांडे 30 साल विनय पांडे 28 वर्ष है जिनमे दो पुत्र गुजरात मे नौकरी करते है।


मदन केशरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...