मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

राज्यों की लॉक डाउन बढ़ाने की मांग

नई दिल्ली। 24 मार्च से जारी देशव्यापी लॉकडाउन संभवत 14 मार्च को समाप्त हो सकता है। राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्री लॉक डाउन को बढ़ाने की मांग कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा किया था, जिसके बाद पुरे देश में आवाजाही, ट्रेन, हवाई यात्रा और परिवहन बंद है।


देश भर में कोरोना के 4200 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद प्रशासन दबाव में है वही कई राज्यों में हालात बेकाबू है। महाराष्ट्र, तेलंगाना राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिसके बाद इन राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधनमंत्री से 14 अप्रेल को लॉक डाउन समाप्त ना कर आगे बढ़ाने की मांग कर रहे है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि


“राजस्थान की कुल 7.5 करोड़ आबादी में से हमने 5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है। राज्य और केंद्र सरकार एक-दूसरे के संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए रखे हैं। अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग समस्याएं हैं, हम केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। राज्यों को 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लेने का अधिकार मिलना चाहिए।”
तबलीगी जमात पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है, जिन्होंने गलत किया है उन्हें सजा दी जानी चाहिए।


वही महाराष्ट्र में अब तक 849 कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद वहा के मंत्री सेना को तैयार रहने कहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि“राज्य में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद हटेगा या नहीं, यह लोगों द्वारा सरकारी निर्देशों के अनुपालन पर निर्भर करेगा। हालांकि उन्होंने इतना साफ कर दिया था कि महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक या खेलकूद से जुड़े कार्यक्रमों की अगले नोटिस तक इजाजत नहीं होगी, ताकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों का आपस में मिलना-जुलना न हो।”वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लॉक डाउन बढ़ाने की मांग की है। देश में महारष्ट्र के बाद यूपी के हालत बेकाबू है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...