मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

राजस्थान में 24 मामलों की बढ़ोतरी

जयपुर। जैसे जैसे लॉकडाउन के दिन बीतते जा रहे है वैसे ही राजस्थान में लगातार मामले बढ़ते जा रहे है बढ़ रहे मामलों से सरकार चिंता में है। मंगलवार की सुबह आए सरकारी आंकड़े परेशानी बढ़ाने वाले है सुबह ही 24 मामले की पुष्टि हुई है।


जैसलमेर के पोकरण मे भी 7 पॉजिटिव
इतने दिनों तक जैसलमेर जिला कोरोना से दूर था लेकिन 2 दिन पूर्व 1 मामला सामने आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया था और अब आज पोकरण से एक साथ 7 मामले सामने आते ही प्रशासन पूरा मुस्तैद हो गया है। जैसलमेर के पोकरण मे आये पॉजिटिव सभी उस व्यक्ति के सम्पर्क के बताये जा रहे है जो बीकानेर में पॉजिटिव पाया गया था उसी के सम्पर्क में आने से ये सातों पॉजिटिव हुए है


जोधपुर में भी एक साथ 9 मामले
जोधपुर के मामलों मे 6 व्यक्ति कल पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के परिवार के ही है वही सातवा पॉजिटिव कल पॉजिटिव आये मरीज की पत्नी है और आठवा मरीज एक निजी अस्पताल से संबंधित बताया जा रहा है वही एक महिला वह भी संक्रमित है जो घर-घर सर्वे कर रही थी उसका भी सोर्स पता लगाया जा रहा है।
वही बांसवाड़ा से 4 मामले सामने आए है चुरू से 1 मामला आया है जो निजामुद्दीन मरकज से  जुड़ा हो सकता है।  जयपुर से भी 3 मामले सामने आए है
सुबह-सुबह आये इन आंकड़ों ने सरकार और ज्यादा अलर्ट हो गयी है और तेजी से काम करने में लगी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...